शनिवार, 15 जुलाई 2023

बादलों में उठा बवंडर, लोगों की रूह कांप गई

बादलों में उठा बवंडर, लोगों की रूह कांप गई 

अखिलेश पांडेय   

मैक्सिको सिटी। वो कहते हैं न जब कुदरत का कहर टूटता है तो इंसान के बस में कुछ नहीं रहता है। कुदरत के कहर के आगे इंसान इतना बेबस हो जाता है कि कुछ नहीं कर पाता है। चाहें कोई भी प्राकृतिक आपदा हो हर किसी के दिल में डर पैदा करती है। सोशल मीडिया पर कई बार तेज बारिश और तूफान के दौरान आकाशीय बिजली गिरने के वीडियो सामने आते रहते हैं। ये वीडियो इतने खतरनाक होते हैं कि इसे देखकर किसी भी इंसान के अंदर डर पैदा हो जाए। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा जिसे देखकर आप भी डर जाएंगे। इस वीडियो में आसमान में बादलों के बीच जबरदस्त हलचल देखी जा सकती है। 

सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो मैक्सिको का बताया जा रहा है। इस वीडियो में आसमान में तेज गति घूमता हुआ बादल नजर आ रहा है। वहीं ये बादल आसमान में घूमते हुए टॉरनेडो बन जाता है, जो काफी तबाही मचा देता है। बता दें इस तरह के टॉरनेडो उत्तरी अमेरिका और मैक्सिको में खूब देखने को मिलते हैं, जिससे वहां बहुत तबाही भी हो चुकी है।

इस वीडियो में नजर आ रहा है कि तेज गति से घूमते हुए बादल से पूंछ की तरह बादल निकलने लगता है। यह बादल कुछ दूरी पर आसमान की तरफ उड़ रही तेज धूल में जाकर मिल जाता है। वहीं इस तेज गति से उड़ रहे धूल का एक सिरा जमीन को छू रही है तो दूसरा सिरा तेज गति से बनने वाले अलग प्रकार के बादल को छू रही है। 

बता दें इस वीडियो को ट्वीट करते हुए वंडर ऑफ साइंस ने इसे टॉरनेडो बनने का शानदार क्लोज अप वीडियो बताया। इस वीडियो में बादल इतनी तेजी के घूम रहा जिससे लगता है कि धरती पर कोई बड़ा आसमानी संकट आने वाला है। तेज गति से घूमता हुआ यह बादल आसमान के कुछ हिस्सों में ही नजर आ रहा है, लेकिन यह बहुत ज्यादा डरावना है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'महाकुंभ' के प्रथम स्नान की शुभकामनाएं दी

'महाकुंभ' के प्रथम स्नान की शुभकामनाएं दी  बृजेश केसरवानी  लखनऊ/प्रयागराज। विश्व के सबसे विशाल आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक समागम '...