सुरक्षा करने वाली पुलिस ने खेला लूट का खेल
ओमप्रकाश चौबे
अलीराजपुर। पब्लिक की सुरक्षा का जिम्मा थामने वाली मध्य प्रदेश पुलिस खुद ही लुटेरी बन गई। आदिवासियों के यहां छापामार कार्यवाही करने के लिए पहुंची पुलिस ने तकरीबन एक करोड़ रुपए से भी ज्यादा कीमत के सोने लूट लिए। थाने आकर लिखी गई इबारत में पुलिस ने दर्ज किया कि वह अवैध रूप से शराब बेचने वालों को पकड़ने गई थी, लेकिन वहां पर कुछ नहीं मिला है। मामला उजागर होने के बाद की गई बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत इस मामले में फरार हुए थानेदार समेत पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गए हैं।
दरअसल मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले में एक आदिवासी परिवार के यहां पुलिस मुखबिर की सूचना पर छापामार कार्यवाही करने के लिए गई थी। पुलिस को छानबीन के दौरान आदिवासी परिवार के कब्जे से 240 सोने के सिक्के बरामद हुए जो दीवार में छिपाकर रखे हुए थे। आदिवासी परिवार को यह सिक्के मकान बनवाते समय जमीन की खुदाई के दौरान हाथ लगे थे। आदिवासी परिवार के यहां से बरामद हुए सिक्कों को लेकर वापस लौटी पुलिस ने बड़ा खेला करते हुए कागजातों में आकर लिखा कि वह अवैध रूप से शराब बेचने वालों की धरपकड़ करने के लिए गई थी। लेकिन मौके पर की गई छानबीन के दौरान कुछ भी नहीं मिला है।
प्रदेश के अलीपुरराज जनपद के आदिवासी परिवार के साथ हुई तकरीबन 10000000 रूपये से भी ज्यादा की कीमत के सिक्कों के लूट की घटना जब उजागर हुई तो सोने के सिक्के लूटने वाले थानेदार समेत सभी पांच पुलिसकर्मी फरार हो गए। पुलिस के आला अफसरों ने मामले का संज्ञान लेते हुए लुटेरे थानेदार समेत पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.