घेराव: कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, एक की मौत
अविनाश श्रीवास्तव
पटना। विधानसभा का घेराव करने जा रहे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया, जिसमें कई भाजपा कार्यकर्ता घायल हुए हैं तथा एक की मौत हो गई।
गौरतलब है कि बिहार सरकार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता शिक्षक भर्ती, भ्रष्टाचार और बिगड़ती कानून व्यवस्था के साथ-साथ कई मुद्दों को लेकर राजधानी पटना में विधानसभा का घेराव करने के लिए निकल पड़े।
इसी बीच बिहार पुलिस ने उन्हें पटना के डाकबंगला चौराहे पर रोक लिया। इधर भाजपा कार्यकर्ता विधानसभा का घेराव करना चाहते थे लेकिन पुलिस उन्हें आगे नहीं बढ़ने दे रही थी जिस कारण पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं में टकराव हो गया । इसी दौरान पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागने के साथ-साथ लाठीचार्ज भी कर दिया। इस पूरे घटनाक्रम में कई भाजपा के कार्यकर्ता घायल भी हुए हैं। बताया जाता है कि इस लाठीचार्ज में जहानाबाद नगर में बीजेपी में महामंत्री विजय कुमार सिंह की मौत हो गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.