थाना प्रभारी ने फंदा लगाकर की आत्महत्या
संदीप मिश्रा
उन्नाव। यूपी के उन्नाव जिले की कोतवाली सफीपुर के थाना प्रभारी का शव उनके सरकारी आवास में फांसी के फंदे से लटकता मिला है। यह बात तब सामने आई जब एक कांस्टेबल उन्हें बुलाने उनके आवास पर गया। उसने देखा कि रस्सी के सहारे उनका शव लटक रहा था।
सूचना लगते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गये और उन्हें तुरन्त सीएचसी सफीपुर लाया गया। जहां चिकित्सक ने इंस्पेक्टर को मृत घोषित कर दिया। रिपोर्ट के अनुसार अशोक कुमार 2012 बैच के थे और वे मूलरूप से अमरोहा के रहने वाले थे। एक वर्ष पहले उनकी इंस्पेक्टर पद पर पदोन्नति हुई थी। एएसपी ने बताया कि एक महिने पहले ही अशोक लखीमपुर से ट्रांसफर होकर उन्नाव आये थे। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.