गुरुवार, 27 जुलाई 2023

बादल फटने से आई बाढ़, गांव को खतरा बना  

बादल फटने से आई बाढ़, गांव को खतरा बना  

भूषण गुरुंग  

कुठेड। होली घाटी की ग्राम पंचायत चन्हौता के उपरी हिस्से में गुरुवार को फिर बादल फटा है। इसके चलते मच्छेतर नाले में बाढ़ आ गई और पूरे गांव को खतरा पैदा हो गया। सैलाब में दो दुकानें और इसके भीतर रखा सारा सामान सैलाब में बह गया, जबकि तीन कमरे व स्टोर समेत तीन घराट बह गए हैं। गुरुवार को सुबह अढ़ाई बजे के आसपास की घटना है।

जोरदार धमाके के साथ नाले में आई बाढ़ से पूरा मच्छेतर गांव हिल गया। लिहाजा लोग घरों के भीतर से निकल कर सडक़ पर आ गए। नतीजतन लोगों की पूरी रात बच्चों के साथ सडक़ पर ही बितानी पड़ी। बाढ़ से मच्छेतर पुल को भी नुकसान पहुंचा है। बहरहाल सूचना मिलते ही तहसीलदार होली प्रकाश चंद, जिला परिषद सदस्य अनिल कुमार और पंचायत प्रधान मौके पर पहुंच गए हैं। साथ ही राजस्व विभाग की टीम नुकसान का आकलन करने में जुट गए हैं।

ग्रामीणों का आरोप है कि कुठेड़ हाइड्रो प्रोजेक्ट का काम कर रही कंपनी द्वारा यहां बनाए रोड से नाला सिकुड़ गया है और इसके कारण पानी का बहाव गांव की ओर मुड़ गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...