मंगलवार, 11 जुलाई 2023

अधिकारियों एवं नागरिकों के साथ बैठक की

अधिकारियों एवं नागरिकों के साथ बैठक की

मदन कुमार केसरवानी 

कौशाम्बी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा उदयन सभागार में श्रावण मास में कांवड़ यात्रा एवं आगामी त्यौहार मोहर्रम को शान्तिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराएं जाने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों एवं जनपद के सम्भ्रान्त नागरिकों के साथ बैठक की गई। 

बैठक में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी उप जिलाधिकारियों, क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों से श्रावण मास में कांवड़ यात्रा एवं मोहर्रम त्यौहार को शान्तिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए अब तक की गई कार्यवाही यथा-पीस कमेटी की बैठक। ताजिया मार्गों का निरीक्षण एवं पाबन्द की कार्यवाही आदि की जानकारी प्राप्त की गई। उन्होने सम्भ्रान्त नागरिकों से समस्याओ सुझावों को प्राप्त करते हुए कहा कि श्रावण मास में कॉवड़ यात्रा एवं मोहर्रम त्यौहार को आपसी सौहार्द एवं भाईचारा के साथ मनाया जाएं। सम्भ्रान्त नागरिकों ने कहा कि त्यौहार को शान्तिपूर्ण एवं आपसी सौहार्द के साथ मनाया जायेंगा तथा कोई भी अप्रिय घटना नहीं होने दी जायेंगी।

जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों, क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को कावड़ यात्रा मार्गों एवं ताजिया मार्गों का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि सम्वेदनशील क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखी जाय, ताकि कोई अप्रिय घटना न होने पाये तथा आवश्यकतानुसार निरोधात्मक पाबन्द की कार्यवाही सुनिश्चित कर लिया जाएं। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति शान्ति एवं कानून व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास करता है तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित किया जाए, उन्होंने सभी ई.ओ. को अपने-अपने नगर क्षेत्र में ताजिया मार्गों का निरीक्षण कर मार्गो को ठीक कराने एवं साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने क निर्देश दिए। उन्होंने डीपीआरओ से कहा कि जिन-जिन ग्राम पंचायतों में ताजिया रखी जाती है, उन सभी ग्राम पंचायतों में एवं सभी शिवालयों में विशेष अभियान चलाकर साफ-सफाई सुनिश्चित करायी जाय। उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को ताजिया मार्गो पर ढीले विद्युत तारों को ठीक कराने के निर्देश दिए, ताकि कोई अप्रिय घटना होने पाएं। इसके साथ ही उन्होंने जे0ई0 की ड्यूटी लगाकर सूची उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि जे.ई. आमजन की फोन अवश्य उठाएं।

उन्होंने उप मुख्य चिकित्साधिकारी को सभी सी0एच0सी0 वार चिकित्सको की ड्यूटी लगाकर सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सहायक अभियंता, जल निगम से कहा कि ठेकेदारों को निर्देशित किया जाय कि पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदी गई सड़कों को ठीक करा दिया जाएं, अन्यथा उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।

जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित सम्भ्रान्त नागरिकों से कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दिया जाएं। सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जा रही है, शान्ति एवं कानून व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास करने वालो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर कोई समस्या आती है तो पुलिस अधीक्षक या उन्हें तत्काल अवगत कराया जाएं। उन्होंने कहा कि ताजिया सुरक्षा समिति बना लिया जाएं।

पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित सम्भ्रान्त नागरिकों से कहा कि त्यौहार आपसी सौहार्द के साथ मनाया जाय तथा किसी भी प्रकार की समस्या हो तो उन्हें तत्काल अवगत करायें। किसी भी अफवाह पर ध्यान न दिया जाएं। सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जा रहीं है। कोई भी गैर परम्परागत गतिविधि न किया जाएं। उन्हांने सभी उप जिलाधिकारियों, क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियां से कहा कि ताजिया मार्गों का निरीक्षण कर पूर्व से ही सभी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कर लिया जाएं।

उन्होंने कहा कि कॉवड़ियां एवं ताजियादारों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पडे़गा, पुलिस हर वक्त मुस्तैदी से उनके साथ खड़ी रहेंगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) डॉ विश्राम, अपर पुलिस अधीक्षक  समर बहादुर, सभी उप जिलाधिकारीगण एवं सभी क्षेत्राधिकारीगण सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण एवं सम्भ्रान्त नागरिक उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...