जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की समीक्षा बैठक
तीर्थराज पांडेय
सुलतानपुर। जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में जिला समन्वय विकास निगरानी समिति (दिशा) के अन्तर्गत मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा सदन में उठाये गये विषयों के सम्बन्ध में प्रगति एवं अनुश्रवण हेतु विकास भवन के प्रेरणा सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा शहर में सड़क चौड़ीकरण ,सुद्धीकरण, पशु चिकित्सालय, बेडिंग जोन, बस अड्डे का स्थान स्थानान्तरण, अमृत सरोवर/खेल मैदान, प्रत्येक ग्राम में एक एकड़ भूमि पर वृक्षारोपण, अपराध मुक्त/राजस्व विवाद मुक्त ग्राम, ट्रान्सफार्मर/पोल/तार बदलना, नलकूप, नेत्र चिकित्सालय की स्थापना, एन.आर.एल.एम. अन्तर्गत बिजेथुआधाम मेला (मण्डलीय सरस मेला), मेंहदी उत्पादन, कौशल विकास मिशन, सांसद आदर्श ग्राम स्वच्छता, निषाद मण्डी निर्माण/आवंटन, कांशीराम शहरी योजना में जल निकासी, दिव्यांग उपकरण वितरण कैम्प, काऊ हास्टल, खेल मैदान, मुद्रा लोन सहित अन्य बिन्दुओं पर गहन समीक्षा की गयी।
जिलाधिकारी महोदया द्वारा अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया गया कि जनपद के मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा ट्रान्सफार्मर/पोल/तार बदलने के सम्बन्ध में जो भी आवेदन दिये गये हों, उसका कितना निस्तारण विद्युत विभाग द्वारा किया गया है उसकी एक सूची बनाकर उपलब्ध करायें। उक्त सूची मा0 सांसद महोदया सुलतानपुर को भी उपलब्ध करा दिया जाय। उन्होंने शहर में सड़क चैड़ीकरण/सुद्धीकरण की प्रगति के सम्बन्ध में निर्देशित किया कि मा0 सांसद महोदया, सुलतानपुर द्वारा निर्देशित कार्य को प्रमुखता के आधार पर यथाशीघ्र करायें। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित सड़क मार्ग का लोकार्पण भी उन्हीं से करायें। मा0 सांसद महोदया, सुलतानपुर द्वारा निर्देशित प्रत्येक ग्राम में एक एकड़ भूमि पर वृक्षारोपण कार्य कराये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी महोदया द्वारा डीसी मनरेगा को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक ग्राम में एक एकड़ जमीन का चिन्हांकन कर सभी गाॅवों में वृक्षारोपण का कार्य कराना ससमय सुनिश्चित करें। उन्होंने डीएफओ को निर्देशित किया कि उक्त ग्रामों में वृक्षारोपण हेतु पौध उपलब्ध करायें।
जिलाधिकारी द्वारा जनपद में एक रामायण पार्क बनाने हेतु उप जिलाधिकारी सदर व अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिये कि तत्काल भूमि का चिन्हांकन कर रामायण पार्क का निर्माण करायें तथा उसमें पंचवटी का विकास का वृक्षारोपण का कार्य करायें तथा इसकी सूचना हमें यथाशीघ्र उपलब्ध करायें। इसी प्रकार वृक्षारोपण कार्यक्रम के अन्तर्गत बिरसिंहपुर हास्पिटल के प्रांगण में आयुषवन का विकास कर उसमें लगभग 3000 औषधीय पौधे लगाये जाय। जिलाधिकारी महोदया द्वारा निषाद मण्डी निर्माण/आवंटन व कांशीराम शहरी योजना में जल निकासी हेतु अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा कि उक्त दोनों कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराकर हमें सूचित करें। जिलाधिकारी महोदया द्वारा गोलाघाट से पयागीपुर तक व बस अड्डे से अमहट तक स्ट्रीट वेण्डरों को विस्थापित करने हेतु अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी स्ट्रीट वेण्डरों को विस्थापन की सूचना 15 दिन पूर्व में देकर उन्हें सूचित कर दिया जाय। जिलाधिकारी महोदया द्वारा आगामी वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु डीएफओ को निर्देशित किया कि सभी तैयारियाँ यथाशीघ्र पूर्ण कर ली जाय। इस सम्बन्ध में एक बैठक अलग से आयोजित की जाय। उन्होंने कहा कि ग्राम वन, नन्दन वन, आयुष वन, पंचवटी वन, नक्षत्रशाला के अन्तर्गत लगने वाले पौधों को चिन्हित कर लिया जाय। उन्होंने आगामी वृक्षारोपण कार्यक्रम की तैयारियोें पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सभी विभाग एकीकृत समन्वय स्थापित कर अपने-अपने लक्ष्य के अनुरूप वृक्षारोपण कार्यक्रम कराना सुनिश्चित करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.