बैठक, कांवड़ यात्रा की तैयारीयों पर चर्चा की
शाहनवाज हुसैन
मुजफ्फरनगर। जहां एक तरफ कांवड़ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है तो वही योगी सरकार मे मंत्री कपिल देव अग्रवाल भी जिला प्रशासन की तैयारियों पर नजर बनाए हुए है। इसी क्रम में आज मेरठ रोड स्थिति विकास भवन के सभागार में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल और केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान ने नगर पंचायतयों के अध्यक्षों और आला अधिकारियों के साथ बैठकर कांवड़ यात्रा की तैयारी पर चर्चा की और आवश्यक निर्देश भी दिए। इस बैठक में चरथावल नगर पंचायत के चेयरमैन हाजी अकरम, जानसठ नगर पंचायत के चेयरमैन आबिद हुसैन, पुरकाजी नगर पंचायत के चेयरमैन ज़हीर फारुकी, चरथावल नगर पंचायत के चेयरमैन मास्टर इस्लाम मौजूद रहे।
बैठक में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि कांवड़ यात्रा मुजफ्फरनगर में शानदार तरीके से निकले और किसी भी शिव भक्त भोले को कोई समस्या ना हो इसके लिए सड़कें पानी की सप्लाई और विद्युत सप्लाई बेहतर की जाए और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि यदि कांवड़ियों को किसी तरह की असुविधा होती है तो उसकी जिम्मेदारी हमारी होगी। उन्होंने कहा कि यह हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है क्योंकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन सब की मॉनिटरिंग स्वयं करते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कांवड़ियों के प्रति श्रद्धा रहती है।
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि सबसे बड़ा सेंटर मुजफ्फरनगर है जितने भी शिव भक्त कावड़िए गौमुख और हरिद्वार से जल लेकर चलते हैं। वह हरियाणा दिल्ली पुरा महादेव जैसे स्थलों पर जाते हैं जिसकी वजह से उन्हें मुजफ्फरनगर आना पड़ता है। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि हम पूरे दिल से उनका स्वागत करेंगे उनका अभिनंदन करेंगे। उनको किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसकी तैयारी हम सब लोग मिलकर कर रहे हैं। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने डीजे संचालक और शिव भक्त कावड़ियों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने डीजे का साइज कम रखें जिससे कि शहरी क्षेत्रों में किसी असुविधा का सामना ना करना पड़े।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.