युवक का मुंडन कर किन्नरों ने पेशाब पिलाया
आदर्श श्रीवास्तव
अलीगढ़/कासगंज। सहावर थाना क्षेत्र में नामजद किन्नरों ने युवक का मुंडन कर उसे पेशाब पिलाया। मारपीट कर 10 हजार भी लूट लिए। आरोप है कि किन्नर युवक को जबरन किन्नर बनाने का दबाव बना रहे थे। पूरी घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है। इसके बाद पुलिस हरकत में आई है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज करते हुए पांचों नामजद किन्नरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
मामला सहावर क्षेत्र के गांव जौहरी के ईट भट्ठा के समीप का है। पीड़ित युवक सहावर के गांव बसई निवासी रफीकुल ने एफआईआर दर्ज कराई है। उसने लिखा है कि वह कस्बा गंजडुंडवारा के इमामबख्स में चांदनी किन्नर के यहां खाना बनाता है और उनके साथ ड्रांस पार्टी में मजदूरी लेकर नाचने का कार्य करता है। 26 जुलाई को वह कासगंज से सहावर लौट रहा था।
दोपहर लगभग 12 बजे जौहरी गांव के समीप ईट भट्ठा पर आरोपी किन्नर जिला एटा के बागवाला निवासी करीना, एटा के आवगढ़ निवासी लाली, बागवाला निवासी रिचा, गंजडुंडवारा के मुहल्ला इमामबख्त निवासी असीम एवं एटा के अवागढ़ निवासी पवन ने उसे रोक लिया और रूपराम नाम के किन्नर के साथ रहने के लिए दबाव बनाने लगे। जब मना किया तो आरोपितों ने पकड़ लिया और पास में ही झाड़ियों में ले गए। जहां पहले तो उसके सिर का मुंडन कर दिया और फिर जबरन पेशाब पिलाया।
वह गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन आरोपी अपनी बर्बरता से बाज नहीं आए। आसपास के लोगों ने चीख पुकार सुनी तो बचाव के दौड़े तब तक आरोपी भाग चुके थे।पीड़ित की तहरीर के आधार पर सहावर पुलिस ने पांचों आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के बाद जेल भेजा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.