आप सांसद मानसून सत्र से निलंबित किए गए
कविता उपाध्याय
नई दिल्ली। इन दिनों चल रही है मानसून सत्र में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह चेयरमैन की कुर्सी के सामने पहुंचकर उंगलियां दिखाकर चिल्लाने लगे कुछ कहना चाह रहे थे। इसी के लिए वह चेयरमैन की कुर्सी के सामने पहुंच गए। उन्हें बार-बार यह कहा जा रहा था कि आप अपनी कुर्सी पर बैठ जाइए और नियम तरीके से जो भी सवाल पूछना है वह सवाल पूछिए। चेयरमैन की जिसके बाद में उनके ऊपर बड़ी कार्यवाही की गई।
सरकार ने लाया अविश्वास प्रस्ताव
इन हरकतों के बाद में पीयूष गोयल ने कहा कि सरकार संजय सिंह के खिलाफ निलंबन का प्रस्ताव लाने जा रही है। उन पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। जब सरकार के द्वारा निलंबन का प्रस्ताव लाया गया तो सभापति से मंजूरी के बाद संजय सिंह को पूरे मानसून सत्र के लिए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। मानसून सत्र में भाग नहीं ले पाएंगे।
पीएम से मांग रहे थे जवाब
विपक्ष के द्वारा लगातार राज्यसभा में यह मांग की जा रही थी कि प्रधानमंत्री खुद सदन में आकर मणिपुर की घटना पर जवाब दें सांसदों के संबोधन के वक्त जब विपक्षी सांसद उठकर विरोध जता रहे थे तब सभापति नाराज हो गए उन्होंने टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन को फटकार लगाते हुए कहा कि आप कुर्सी को चुनौती दे रहे हैं वहीं राज्यसभा में सांसदों ने जमकर हंगामा किया और तख्तियां भी दिखाएं विपक्षी सांसद इस मामले पर बात करने के लिए सभापति से मुलाकात किए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.