सोमवार, 24 जुलाई 2023

मासूम के मुंह में छिपकली घुसी, दर्दनाक मौत   

मासूम के मुंह में छिपकली घुसी, दर्दनाक मौत   

दुष्यंत टीकम   

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक बड़ी घटना निकल कर सामने आई है यहां बांकीमोंगरा थानांतर्गत नागिनभांठा में उस वक्त वक्त शोक की लहर दौड़ गई, जब एक तीन वर्षीय मासूम बच्चे की मौत की खबर सामने आई। जहरीले छिपकली के मासूम के मुंह में घुस जाने के कारण उसका अंत हो गया। इस हृदय विदारक घटना के बाद मुहल्ले में मातम का माहौल पसर गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, राजकुमार सांडे का पूरा परिवार नागिनभांठा में रहता है। दो भाई बहनों में सबसे छोटा बच्चा जगदीश पांडे घर में सो रहा था। उसकी मां पास में ही मौजूद दुकान में कुछ सामान लेने गई हुई थी। इसी दौरान छिपकली मासूम के मुंह में घुस गई जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ सकेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...