सरकारी महकमे में भ्रष्टाचार चरम पर: यादव
बृजेश केसरवानी
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने महागठबंधन को लेकर कहा है कि लोकसभा चुनाव में मेरा प्रयास रहेगा कि अधिक से अधिक दल साथ आये। उन्होंने कहा कि समान विचारधारा वाली पार्टियां गठबंधन का हिस्सा बन सकती हैं।
यह बातें अखिलेश यादव लखनऊ पब्लिक स्कूल बाराबंकी शाखा के शुभारंभ के बाद पत्रकारों से वार्ता के दौरान कही। उन्होंने प्रदेश की चिकित्सा व्यवस्था पर भी प्रश्न उठाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार मेडिकल कॉलेजों के सपने दिखा रही थी लेकिन जिला अस्पताल भी सुचारू रूप से संचालित नहीं हो पा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि केन्द्र सरकार भ्रष्टाचार और आतंकवाद खत्म करने का दावा कर नोटबंदी की लेकिन आज सरकारी महकमों में भ्रष्टाचार चरम पर है।
इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप, रामगोविन्द चौधरी,राकेश वर्मा सहित पार्टी के कई नेता मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.