अब्दुल हमीद के नाम से एक रेजिमेंट बनाएं
शहीद वीर अब्दुल हमीद नाम से एक रेजिमेंट बनाए और मुस्लिम एट्रोसिटी एक्ट एससी, एसटी एक्ट की तरह से बनाए-गादरे
सत्येंद्र पवार
नई दिल्ली। परमवीर चक्र से सम्मानित शहीद वीर अब्दुल हमीद के 90 वीं जयंती समारोह कांस्टीट्यूशन क्लब दिल्ली में धूमधाम से मनाया गया।
90 वां यौमे पैदाइश एवं शहीद सम्मान समारोह का आयोजन रफी मार्ग कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में मनाया गया। जिसकी सदारत जनाब इकरार अहमद इदरीसी ने की और संचालन मो रफत आलम ने किया। संयोजक नसीर अहमद राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा जन क्रान्ति पार्टी रहे।
बहुजन मुक्ति पार्टी के राजुद्दीन गादरे ने अपने वक्तव्य में कहा कि देश में आज देश में संविधान नाम मात्र के लिए है और न्याय व्यवस्था चरमरा गई है। देश की जीडीपी माइनस में है, लेकिन 2 से 3% की जनसंख्या वाला वर्ग सत्ता के चारों स्तंभों पर काबिज होकर एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक मूलनिवासी समाज को हिंदू मुस्लिम की आग में झोंक कर सत्ता का मजा ले रहा है। जबकि मुस्लिम समाज ने पाखंडवाद ऊंच-नीच, काला गोरा, छोटा बड़ा का भेदभाव हटाने में अहम भूमिका अदा की है।
पाकिस्तान मुस्लिम देश से भारत की लड़ाई मे लोहा मनवाया है। मुस्लिम समाज के परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद ने अपने अंदर देश प्रेम की भावना से ओत-प्रोत देश के नाम कुर्बान हो गए। लेकिन अफसोस वर्तमान में खुद षड्यंत्रकारियों ने इनका ही नहीं बहुत से दिग्गजों का इतिहास से नाम ही हटा दिया। आज तक अनेको घोटाले हुए लेकिन इतिहास के घोटालों से समाज को गुमराह करने का काम किया जा रहा है। राजुद्दीन गादरे ने कहा कि बीजेपी सरकार 'सबका साथ सबका विकास' केवल एक ढोंग है। यदि वास्तव में वह मुस्लिमों के लिए कोई कानून बनाना चाहती है तो एससी-एसटी एक्ट की तरह मुस्लिम एट्रोसिटी एक्ट बनाए और आर्मी में वीर अब्दुल हमीद रेजिमेंट भी बनाएं।
कार्यक्रम में जनाब साबिर अली पूर्व अल्पसंख्यक सांसद, जनाब जमील आलम पुत्र शहीद वीर अब्दुल हमीद, मेजर दानिश अली, श्याम जाजू पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उत्तराखंड, इकरार अहमद, समर, नसीब अहमद, इकरार अहमद, मोहम्मद जफर, एजाज अली, मोहम्मद सलाउद्दीन, कलीम आदि ने अपनी अपनी बात रखी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.