युवक की गोली मारकर हत्या, खोखा बरामद
संदीप मिश्र
मिर्जापुर। मिर्जापुर में एक शख्स की गोली मारकर हत्या की खबर है। बताया जा रहा है कि युवक के गर्दन पर गोली लगी है। घटना के बाद अदलहाट पुलिस मौके पर पहुंची। घटना अदलहाट थाना क्षेत्र के डेहरी गांव की बताई जा रही है। सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। मृतक का नाम हरिश्चंद्र विश्वकर्मा (35 वर्ष) पुत्र रामधनी विश्वकर्मा निवासी डेहरी थाना अदलहाट, बताया जा रहा है।
पुलिस का कहना है कि आज शुक्रवार 14 जुलाई को थाना अदलहाट क्षेत्रान्तर्गत ग्राम परशुरामपुर मे रोड़ के किनारे हरिश्चंद्र विश्वकर्मा पुत्र रामधनी विश्वकर्मा निवासी ग्राम डेहरी थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर उम्र करीब-35 वर्ष का शव तथा शव के पास कुछ दूरी पर एक खोखा कारतूस मिलने की सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारीगण व थाना अदलहाट पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.