न्यूड वीडियो बनाकर इंजीनियर को फंसाया, ठगी
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। सोशल मीडिया के इस दौर में बेचारी अनपढ़ जनता को ही नहीं बल्कि इंजीनियर जैसे लोगों को भी अपनी ठगी का शिकार बना रहे हैं। एक महिला ने इंजीनियर को अपनी जाल में फंसाया और उसके पास वीडियो कॉल कर न्यूड वीडियो बनाकर रिकॉर्ड कर लिया, जिसके बाद इंजीनियर को करोड़ों रूपये का चूना लगा दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक बेंगलुरू के केआर पुरम का निवासी 41 वर्षीय इंजीनियर ब्रिटेन में नौकरी करता है। इंजीनियर प्रशिक्षण के लिये बेंगलुरू आया था। इंजीनियर ने शादी के मकसद से मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराया था,जहां पर फेक प्रोफाइल वाली युवती से उसकी दोस्ती हो गई।
इसके बाद मैसेंजर पर दोनों ने एक-दूसरे से नबंर ले लिये। इसके पश्चात युवती ने इंजीनियर से शादी की इच्छा जताई और बताया कि उसके पिता की मौत हो चुकी है। वह अपनी के साथ रहती है। दो जुलाई को युवती ने इंजीनियर को कॉल की और मां की मेडिकल इमरजेंसी का हवाला देकर 1500 रूपये मांगे। चार जुलाई आधी रात को उसने फिर कॉली की। बताया जा रहा है कि इस दौरान उसने अपने सभी कपड़ते उतार दिये और इंजीनियर को जानकारी के बिना ही इसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। बाद में क्लिप उसे भेजी और उसके परिजन के पास भी क्लिप भेजने की धमकी दी। इसके बाद इंजीनियर ने 1,14,00,000 रूपये उसके दो बैंक अकाउंट्स और चार मोबाइल नंबरों पर भेज दिये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.