फ्रूट चाट बनाने की आसान रेसिपी, जानिए
सरस्वती उपाध्याय
सावन का महीना चल रहा है। हिंदू धर्म में सावन का बेहद खास महत्व होता है। इस पावन महीने में सभी महादेव को प्रसन्न करने के लिए व्रत भी करते है। ऐसे में भक्तों को व्रत के दौरान अपने सेहत का भी ख्याल रखना चाहिए।
इसलिए हम आपके लिए लाए है। व्रत स्पेशल फ्रूट चाट रेसिपी जो सेहत के लिए भी फायदेमंद है। व्रत के दौरान सुबह की चाय और छोटी-मोटी भूख लगने पर ये चाट बनाना बेस्ट ऑप्शन होता है। बेहद कम वक्त में आप ये फ्रूट चाट बना सकते है। इसकी चटपटी चाट सेहत और स्वाद दोनों में लाजवाब है, तो आइए जानते हैं, फ्रूट चाट बनाने की आसान रेसिपी...
3-4 (शकरकंदी)
1 (सेब)
1 (कीवी)
½ (अनानास)
1 टीबीएसपी (फ्लेवरलेस ऑइल)
(सेंधा नमक स्वादानुसार)
½ टीएसपी (भुना जीरा पाउडर)
(काली मिर्च का पाउडर)
1 टीएसपी (शहद)
2 हैपिड टीएसपी (शहद)
(सेंधा नमक स्वादानुसार)
½ टीएसपी (भुना जीरा पाउडर)
¼ टीएसपी (काली मिर्च पाउडर)
4 टीबीएसपी(दही)
(स्पाइसी शहद)
(अनार के दाने)
(ताजा धनिया पत्ता)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.