शनिवार, 22 जुलाई 2023

गाजियाबाद कार्यालय पर 'ईओ' का घेराव किया 

गाजियाबाद कार्यालय पर 'ईओ' का घेराव किया 

अश्वनी उपाध्याय 

गाजियाबाद। शनिवार को श्री राजीव पहिवाल प्रदेश अध्यक्ष, अखिल भरतीय निगम मज़दूर अधिकार यूनियन रजि. ( उ. प्र.) जी के नेतृत्व में सैकड़ो सफ़ाई कर्मचारी ने नगर पालिका परिषद लोनी ग़ाज़ियाबाद कार्यालय पर पहुँच कर अधिशासी अधिकारी का घेराव किया।

सफ़ाई कर्मचारियों का कहना है, कि इस महीने की 22 तारीख हो गयी है, मगर अभी तक सेलरी नहीं मिल पाई है।इसी बात से आक्रोशित हो कर  नगर पालिका का घेराव किया। अधिशासी अधिकारी जी ने सोमवार तक सैलरी देने का आश्वासन दिया है।

जिसपर पहिवाल ने कहा है, अगर सोमवार को सैलरी नहीं मिली तो कर्मचारी काम बंद कर सड़को पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर होंगे, तथा इसकी पूरी ज़िम्मेदारी चेयरमैन लोनी नगर पालिका परिषद एवं प्रशाशन की होगी‌।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...