शुक्रवार, 7 जुलाई 2023

ब्लाक अध्यक्षों के नाम की घोषणा, पत्र सौंपा

ब्लाक अध्यक्षों के नाम की घोषणा, पत्र सौंपा

बृजेश केसरवानी 

प्रयागराज। समाजवादी पार्टी गंगापार क्षेत्र के जिलाध्यक्ष अनिल यादव ने आज क्षेत्र के अभी ब्लाक अध्यक्षों के नाम की घोषणा करते हुए उन्हें मनोनयन पत्र सौंपा। ज़िला कार्यालय जार्ज टाउन में पार्टी के नेताओं की मौजूदगी में मनोनीत ब्लाक अध्यक्षों को पत्र देकर उन्हें उनकी जिम्मेदारी से अवगत कराया गया। कार्यक्रम का संचालन ज़िला महासचिव राम सुमेर पाल ने किया।

जिलाध्यक्ष अनिल यादव ने ब्लाक अध्यक्षों को बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए निर्देशित भी किया कि 15दिन के अंदर अपनी कार्यकारिणी गठित कर उनसे अनुमोदित करा लें और तेजी से बूथ गठन में सेक्टर एवं बूथ अध्यक्षों की मदद करें।सपा प्रवक्ता दान बहादुर मधुर के अनुसार मनोनीत ब्लाक अध्यक्षों के नाम क्रमशः प्रताप पुर लाल चंद्र यादव, सैदाबाद कमलेश पाल, धनुपुर बुद्धि राम बिन्द, हंडिया राकेश यादव, फूलपुर कोमल चौरसिया, सहसों दायशंकर उर्फ़ शंकर लाल पासी, सहसों अंशिक रमेश पासी, बहादुर पुर राजेंद्र कुमार राजन, होलागढ़ बेनी माधव विश्वकर्मा, कौड़िहार प्रमोद कुमार पटेल, श्रृंगवेरपुर तीरथ राज, बहरिया रामसजीवन, सोरांव के एल पटेल, मऊआइमा चंद्र बली हैं।

इस मौके पर अनिल यादव, जीत लाल पासी, डॉ राजेश यादव, राम सुमेर पाल, दान बहादुर मधुर, नाटे चौधरी, आशुतोष तिवारी, सुभाष यादव पूर्व प्रधान, बेला सिंह, बल्लू यादव, मनमोहन यादव, बच्चा यादव, रामा प्रधान, अशर्फी यादव, ओम प्रकाश, अतर सिंह आदि नेतागण मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...