कवि व शायरों ने गोष्ठी में चार चांद लगाए
इकबाल अंसारी
गाजियाबाद। कारवाने ग़ज़ल और तरुणिमा साड़ीज़ द्वारा काव्य गोष्ठी बाज़गश्त का आयोजन शायरा तरुणा मिश्रा के शास्त्रीनगर स्थित निवास पर किया गया। काव्य गोष्ठी में विभिन्न शहरों से कवि व शायर आए और अपनी रचनाओं से गोष्ठी में चार चांद लगा दिए।
कारवाने ग़ज़ल के संस्थापक अध्यक्ष आरिफ़ मीर को श्रद्धांजलि अर्पित कर काव्य गोष्ठी की शुरूआत की गई। शकील जमाली साहब को उर्दू अकादमी दिल्ली से अवार्ड मिलने पर सम्मानित किया गया। कारवाने ग़ज़ल के राकेश मिश्रा, गोविंद गुलशन व आलोक यात्री ने शॉल व श्रीफल से शकील जमाली का सम्मान किया।
शकील जमाली ब गोविंद गुलशन, अलीना इतरत, शाहिद अंजुम, प्रोफेसर रहमान मुसव्विर, आलोक यादव, तरुणा मिश्रा, माला कपूर गौहर, खुश्बू सक्सेना, छाया शर्मा, शगुफ़्ता असलम, नितिन नायाब, डॉण् ख़ालिद अख़लाक़, नितिन कबीर, असलम राशिद ने अपनी रचनाओं से चार घंटे तक श्रोताओं की वाह-वाही बटोरी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.