निकाह के बाद फातिमा बनी अंजू थॉमस: मक्कारी
अखिलेश पांडेय
नई दिल्ली। पूरी तरह से पहले से ही लिखी गई स्क्रिप्ट के मुताबिक अब अंजू थॉमस से फातिमा बनी भारत के राजस्थान की महिला अपने कथित प्रेमी एवं शौहर नसरुल्लाह के साथ खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के एक दूरदराज गांव के होटल या किसी रेस्टोरेंट में अपने शोहर के दोस्तों के साथ बुर्कानशी होते हुए डिनर में खूब गपा गप खाना खाती दिखाई दे रही है।
पूरे योजनाबद्ध तरीके से पासपोर्ट एवं वीजा हासिल करने के बाद पाकिस्तान में गई राजस्थान के अलवर की अंजू थॉमस का निकाह और उसके बाद सैर सपाटा अब पूरी तरह से प्रायोजित हुआ दिखाई दे रहा है। अपने कथित प्रेमी एवं शोहर नसरुल्लाह के साथ पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के एक दूर-दराज के गांव में रह रही फातिमा बनी अंजू थॉमस का अब एक नया वीडियो वायरल हो रहा है। किसी पाकिस्तानी पत्रकार की ओर से ट्वीट किए गए वीडियो में अंजू था मस्से फातिमा बनी नसरुल्लाह की बीवी बुर्के में दिखाई दे रही है। वीडियो में नसरुल्ला को भी पारंपरिक टोपी में दिखाया गया है। वायरल हो रहे डिनर के इस वीडियो में नसरुल्ला के कई दोस्त भी फातिमा के साथ खाना खाते दिखाई दे रहे हैं। जिस तरह से आकर्षक एवं नामचीन स्थानों पर फातिमा और नसरुल्लाह के सैर सपाटा और आलीशान होटल या रेस्टोरेंट के भीतर अंजू थॉमस के खाना खाने के वीडियो वायरल हो रहे हैं। उससे जाहिर हो रहा है कि पाकिस्तान में जाकर नसरुल्लाह के साथ किए गए अंजू थॉमस के निकाह को एक योजनाबद्ध तरीके से वीडियो बनाते हुए अब उन्हें जारी किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.