रविवार, 30 जुलाई 2023

जापान के व्यक्ति ने खुद को कुत्ते में बदला: रिसर्च 

जापान के व्यक्ति ने खुद को कुत्ते में बदला: रिसर्च 

अखिलेश पांडेय 

टोक्यो। जापान के एक व्यक्ति ने खुद को कुत्ते में बदल लिया है। टोको नाम के इस व्यक्ति को इंसान से कुत्ते में परिवर्तित होने में दो मिलियन येन (11 लाख रुपये से ज्यादा) का खर्च आया। दरअसल, जापान की कंपनी जेतेट, जोकि टीवी विज्ञापनों और फिल्मों के लिए कपड़े बनाती है। उस ने इस व्यक्ति के लिए कुत्ते की पोशाक डिजाइन की है।

जानकारी के अनुसार कंपनी को इसे बनाने में 40 दिन का समय लगा है। व्यक्ति ने इस का वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर 'आई वांट टू बी एन एनिमल' नाम से अपलोड भी किया है। 

वीडियो में देखा जा सकता है कि व्यक्ति कह रहा है मेरा बचपन से ही सपना था कि जानवर बनूं। वीडियो में टोको को पार्क में सैर के लिए  जा रहा है। टोको पार्क में अन्य कुत्तों को सूंघता है और जानवरों की तरह फर्श पर लोटता भी है। पिछले साल  टोको ने एक न्यूज चैनल से बात की थी उस ने बताया कि  उसने मानव कुत्ता बनने का फैसला क्यों किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...