चैरिटेबल क्लीनिक के निशुल्क कैंप का उद्घाटन
सत्येंद्र पंवार
मेरठ। जनपद मेरठ के रेलवे रोड स्थित वर्धमान चैरिटेबल क्लीनिक के निशुल्क स्वास्थ्य कैंप का भव्य उद्घाटन जिलाधिकारी दीपक मीणा के कर कमलों द्वारा किया गया, जिसमें विद्यालय की प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार जैन, सचिव अतुल कुमार जैन, कोषाध्यक्ष विनय कुमार जैन ने जिलाधिकारी महोदय को स्मृति चिन्ह व पुष्प गुच्छ भेंट कर तथा पटका पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रुपाली चौधरी ने भी छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर जिलाधिकारी को उनका स्केच भेंट कर स्वागत किया। डीएम ने समस्त परिसर का अवलोकन किया तथा प्रबंधन समिति द्वारा किए गए समस्त कार्यों की सराहना की तथा विद्यालय के छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।
वर्धमान चैरिटेबल क्लीनिक में कार्यरत सभी डॉक्टर्स को जिलाधिकारी ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। वर्धमान एकेडमी रेलवे रोड़ व वर्धमान चैरिटेबल क्लीनिक की भव्य नवनिर्मित इमारत व कार्यों से जिलाधिकारी महोदय अत्यंत प्रभावित हुए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.