डीएम व शिक्षा विभाग के आदेश का उल्लंघन
शिक्षा विभाग और जिला अधिकारी गाजियाबाद के अवकाश सम्बंधित आदेश को प्राईवेट स्कूलों ने बनाया रद्दी का टुकड़ा
इकबाल अंसारी
गाजियाबाद। लोनी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जनपद गाजियाबाद जिलाधिकारी के आदेशों का खुला उल्लंघन हो रहा है, जिसके अंतर्गत गाजियाबाद जिलाधिकारी के आदेश पर शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक संस्थान 10 जुलाई 2023 से 15 जुलाई 2023 तक बंद करने के आदेश दिये गये थे।
जबकि लोनी विधानसभा के अंतर्गत चल रहे प्राइवेट स्कूलों ने शिक्षा विभाग और जिलाधिकारी का आदेश ना मानते हुए अपने स्कूल खोल कर रखें है।
आखिर सवाल तो यह बनता है कि जिला अधिकारी गाजियाबाद के आदेश और शिक्षा विभाग के आदेश को यह प्राइवेट स्कूल वाले और उनका प्रबंधन क्यों नहीं मानता है।क्या शिक्षा विभाग का प्राइवेट स्कूलों पर कंट्रोल खत्म हो गया है या जिलाधिकारी गाजियाबाद के आदेशों को प्राइवेट स्कूल रद्दी की टोकरी में मान रहे हैं ?
इस विषय पर शिक्षा विभाग और जनपद गाजियाबाद जिलाधिकारी को तुरंत एक्शन लेते हुए दोबारा आदेश जारी करनी चाहिए। ऐसी आपदा में भी प्राइवेट स्कूल सरकार का साथ नहीं दे रहे हैं और प्रशासन का साथ नहीं दे रहे हैं।
यह सोचने वाली बात है, इस विषय पर गहन चिंतन जरूर होना चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.