पत्नी सहित दो बेटियों की निर्मम हत्या की
संदीप मिश्र
महोबा। 17 जुलाई की रात लगभग 9 बजे आरोपी देवेंद्र विश्वकर्मा द्वारा अपनी दो बेटियों सहित पत्नी की सिलबट्टे से कूटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। ऐसा बताया जा रहा है कि आरोपी नशे का आदि था। मिली जानकारी के अनुसार, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है व उस आधार पर कार्यवाई की जाएगी। यह मामला महोबा जिले के तहसील व कोतवाली महोबा मोहल्ला समद नगर का है।
मायके वालों का आरोप है कि जब से दूसरी बेटी हुई तब से आए दिन लड़का ना होने का ताना देता था और झगड़ा भी करता था। मृतक के भाई और भाभी ने आरोप लगाया है कि लगभग 15 साल हो गए शादी के कुछ ही दिन तक अच्छे से सब चला उसके बाद बहनोई देवेंद्र ने झगड़ा काना शुरू कर दिया। हम लोग आते थे समझा-बुझाकर चले जाते थे कि इनका घर ना बर्बाद हो। हमें यह नहीं पता था कि इतनी बड़ी घटना हो जाएगी।
हमारी बहन को अच्छे से नहीं रखने की बात पर कई बारी हमने पुलिस कम्प्लेन भी किया। पुलिस भी समझा-बुझाकर साथ में रहने की बात कहती थी। हम चाहते हैं कि कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
एस.पी अपर्णा गुप्ता ने बताया कि शाम में सूचना आई थी जिसमें मौके पर पुलिस को भेजा गया और टीमें भी लगा दी गई थी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीनों मां-बेटी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.