मौसम विभाग का अलर्ट, झमाझम बरसेंगे बदरा
श्रीराम मौर्य
देहरादून। उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण लगातार बाढ़ और लैंडस्लाइड की घटानाएं सामने आ रही हैं। इस बीच मौसम विभाग ने बुधवार को राज्यभर में भारी बारिश होने की संभावना जताई हैं। आईएमडी ने पूरे प्रदेश में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर के कई इलाकों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी है, जबकि अन्य जिलों में बारिश का यलो अलर्ट है।
मलबा आने से गंगोत्री-यमुनोत्री हाईवे बंद
प्रदेश में मंगलवार सुबह बारिश के कारण यमुनोत्री हाईवे झरझर गार्ड के पास मलबा आने से बंद हो गया साथ ही गंगोत्री हाईवे मनेरी डैम के पास मलबा आने से बंद है। वहीं, भटवाड़ी विकासखंड के जखोल गांव में बरसाती नाला उफान पर आने और भूसखलन से खेती को नुकसान हुआ है। इसके अलावा बदरीनाथ हाईवे नंदप्रयाग और छिनका में पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आने से बाधित था। हाईवे के दोनों और तीर्थयात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों के वाहनों की लंबी लाइन लगी हुई थी। लेकिन आज सुबह 11 बजे बदरीनाथ हाईवे खोल दिया गया।
विभागों को अलर्ट पर रहने के निर्देश
इसके अलावा मनेरी डैम के पास आज एक टेंपो भी पलट गया। गनीमत रही की उस समय टैंपो में कोई नहीं बैठा था, वरना कोई हादसा हो सकता था। गौरतलब है कि उत्तराखंड में अभी भी मौसम विभाग ने कुछ जिलों में भारी से अधिक भारी बारिश का रेड और कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में भारी बारिश के कारण नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। इसके अलावा बरसाती नदी, नाले, भी उफान पर चल रहे हैं। भारी बारिश को देखते हुए सभी विभागों को अलर्ट पर रहने के लिए पहले ही निर्देश दे दिए गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.