तमिलनाडु की शांति के लिए 'खतरा' है राज्यपाल
इकबाल अंसारी
चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से राज्यपाल आर. एन. रवि की शिकायत करते हुए कहा है कि राज्यपाल ने ‘सांप्रदायिक घृणा को बढ़ावा दिया है’ और वह तमिलनाडु की शांति के लिए ‘खतरा’ हैं।
राज्य सरकार ने रविवार को यह जानकारी दी। यहां जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक राष्ट्रपति मुर्मू को लिखे पत्र में स्टालिन ने आरोप लगाया कि रवि ने संविधान के अनुच्छेद 159 के तहत ली गई पद की शपथ का उल्लंघन किया है।
स्टालिन ने आठ जुलाई, 2023 को लिखे पत्र में कहा, ‘‘रवि सांप्रदायिक घृणा को बढ़ावा दे रहे हैं और वह तमिलनाडु की शांति के लिए खतरा हैं।’’ मुख्यमंत्री ने पत्र में दावा किया कि हाल में राज्यपाल द्वारा मंत्री वी. सेंथिल बालाजी को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने संबंधी कदम से उनके राजनीतिक पक्षपात का पता चलता है।
राज्यपाल ने बाद में सेंथिल बालाजी को बर्खास्त करने संबंधी अपने फैसले को वापस ले लिया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.