श्रद्धा जैसा हत्याकांड, टुकड़ों में मिली लाश
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। राजधानी के लोग अभी श्रद्धा हत्याकांड को भूले भी नहीं थे कि दिल्ली में एक बार फिर से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। इस बार भी एक महिला की टुकड़ों में लाश मिली है।
गौरतलब है कि बीते दिनों दिल्ली में श्रद्धा की कई टुकड़ों में काटकर उसके प्रेमी आफताब ने हत्या कर दी थी। यह चर्चित कांड पूरे देश में सुर्खियों में बना हुआ था। अभी दिल्ली के लोग इस घटना को भूले भी नहीं थे कि आज सुबह शाहदरा इलाके की गीता कॉलोनी के फ्लाई ओवर के पास एक महिला की लाश मिली। दिल्ली पुलिस के अनुसार सुबह फ्लाईओवर के पास जब मानव अवशेष पड़े होने की जानकारी मिली तो पुलिस टीम ने मौके पर जाकर मानव अंगों को एक जगह जमा किया तो पता चला है कि यह किसी महिला की लाश के टुकड़े हैं।
दिल्ली पुलिस ने महिला की शिनाख्त कराने की कोशिश की लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। सूत्रों का कहना है कि दिल्ली पुलिस ने यह मानकर इस मामले की जांच शुरू कर दी है कि इस महिला की शरीर के टुकड़े कहीं और किए गए हैं और इस को यहां लाकर के फेंका गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.