गुरुवार, 20 जुलाई 2023

नोएडा सीईओ के पद से ऋतु को हटाया, राहत 

नोएडा सीईओ के पद से ऋतु को हटाया, राहत 

किसानों के धरने पर सीएम योगी हुए थे नाराज, सुप्रीम कोर्ट में होनी थी सुनवाई, 200 एफडी में अनियमित की जांच शुरू

नोएडा सीईओ के पद से रितु को हटाया 

अश्वनी उपाध्याय   

गौतम बुध नगर। ऋतु महेश्वरी के हटाए जाने को लेकर तीन कारण सामने निकल के सामने आ रहे हैं। पहला मामला है।किसानों को मुआवजे का भुगतान न किए जाने पर हाई कोर्ट के द्वारा ऋतु महेश्वरी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। फिलहाल इस मामले में आईएएस ऋतु महेश्वरी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली। सुप्रीम कोर्ट में मामले की जल्द सुनवाई करने की अपील की थी। इस पूरे प्रकरण की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में चल रही है।दूसरा मामला नोएडा अथॉरिटी के बाहर किसानों के दो महीने से अधिक समय तक चले धरने को समाप्त कराने को लेकर प्राधिकरण स्तर से किसी तरह का कोई प्रयास नहीं किया गया था। किसानों की मांगों को हल करने के लिए भी किसी प्रकार का कोई ठोस प्रयास नहीं हुआ।

मुख्यमंत्री योगी भी गौतमबुद्ध नगर दौरे पर रहे थे। उससे एक दिन पहले किसानों का धरना समाप्त कराया गया था। माना जाता है प्राधिकरण के तरीके से मुख्यमंत्री खासे नाराज थे। इसके बाद अटकलें लगाई जा रही थी जल्द ही हटाया जा सकता है। तीसरा मामला नोएडा स्थित बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच में प्राधिकरण के द्वारा 200 करोड़ की एफडी से अनियमित तरीके से 3करोड़ 80 रुपए ट्रांसफर किए जाने का है। फिलहाल इस पूरे मामले में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी समेत तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई थी इसकी जांच की जा रही है। इस मामले में भी ऋतु महेश्वरी का नाम सामने आया है।

कौन हैं ऋतु महेश्वरी, पति भी आईएएस

रितु माहेश्वरी का जन्म 14 जुलाई 1978 को पंजाब में हुआ था। भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में शामिल होने से पहले, उन्होंने पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। रितु माहेश्वरी ने गाजियाबाद के जिला मजिस्ट्रेट के रूप में काम किया था। वह आगरा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष भी रह चुकी हैं। वह यूपी के अमरोहा, गाजीपुर, पीलीभीत और शाहजहांपुर की डीएम रह चुकी हैं। वह यूपी कैडर की आईएएस अधिकारी हैं।

रितु माहेश्वरी ने कानपुर इलेक्ट्रिक सप्लाई कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के रूप में भी काम किया था। रितु माहेश्वरी के पति भी आइएएस अधिकारी हैं। उनका नाम मयूर माहेश्वरी है। वह यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी भी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...