शनिवार, 1 जुलाई 2023

पुलिस को मिला 'बकरा' तलाशने का टास्क 

पुलिस को मिला 'बकरा' तलाशने का टास्क 

संदीप मिश्र 

बरेली। कुर्बानी के लिए लाया गया बकरा ईद से एक दिन पहले किसी ने चुरा लिया। काफी खोजबीन के बाद भी बकरे का कोई पता नहीं चला तो पीड़ित ने थाने में अज्ञात के खिलाफ बकरा चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस को काले रंग का बकरा तलाशने का टिपिकल टास्क मिला है।

थाना बारादरी क्षेत्र के कटरा चांद खां के रहने वाले जरी कारीगर आसिम खां पुत्र इदरीश खां ने बताया वह 20 जून को कुर्बानी के लिए 32 हजार के दो बकरे खरीद कर लाए थे। जिसमें एक बकरा काले रंग का और दूसरा भूरे रंग का था। 28 जून को काला बकरा घर के बाहर रस्सी से बंधा हुआ था। इसी बीच अज्ञात चोर जरी कारीगर का बकरा चोरी कर ले गए। घर के बाहर से बकरा गायब होने के बाद जरी कारीगर ने मोहल्ले बस्ती में बकरे को काफी तलाश किया। लेकिन उनका बकरा कहीं नहीं मिला। जरी कारीगर ने घटना की जानकारी बारादरी थाने पुलिस को दी।

शुरुआत में पुलिस ने बकरा आस-पास खोजने की बात कहकर पीड़ित को थाने से वापस कर दिया। लेकिन ईद के दूसरे दिन भी बकरे का कोई सुराग नहीं लग सका। जिसके बाद आसिम ने फिर थाने पहुंचकर पुलिस को अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी। साथ ही उसने पुलिस को बकरे की फ़ोटो भी सौंपी है। जिसमें उसने बकरे की उम्र एक साल बताई है। जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बकरे की खोजबीन शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...