देवर ने बॉयफ्रेंड के साथ भाभी को पकड़ा
अमित शर्मा
जालंधर। एक घटना के दौरान हंगामा मच गया, जब एक देवर ने अपनी भाभी को किसी अनजान मर्द के साथ देखा। महिला अपने एक फ्रेंड के साथ होटल जा रही थी, जिसे उसके देवर ने देख लिया। उसने सबसे पहले अपने परिवार को सूचित किया और फिर वहाँ पर हंगामा मचाया।
दोनों तरफ धक्के और मारपीट हुई।
देवर और उसके दोस्त लम्मा पिंड चौक से गुजर रहे थे, जब उन्हें होटल में उनकी भाभी का नजर आया, लेकिन उनकी भाभी के साथ उनका भाई नहीं था, बल्कि कोई और मर्द था। देवर ने अपने दोस्त के साथ पहले होटल में जाकर यह सुनिश्चित किया कि यही उनकी भाभी है, और फिर अपने परिवार के साथ साथ दोस्तों को भी बुला लिया।
देवर और उनके दोस्तों ने भाभी और उसके बॉयफ्रेंड को धक्के-मारपीट की। इसके बाद बीच में कुछ लोगों ने आक्रमण रोका और पुलिस को सूचित किया। डिवीजन नंबर 8 के पुलिस थाने की टीम ने सभी को थाने ले जाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.