दुखी प्रेमी ने महिला की गला रेतकर हत्या की
संदीप मिश्र
जालौन। उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन के कोंच कोतवाली क्षेत्र में ब्लैकमेलिंग से तंग आकर प्रेमी ने महिला की गला रेतकर हत्या कर दी। आरोपी महिला का रिश्ते में देवर है। हत्या के बाद बख्शेश्वर महादेव मंदिर के पास महिला का शव छोड़कर आरोपी भाग गया था। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए अहम जानकारियां दी हैं।
सूचना के अनुसार प्रेमी के साथ मिलकर मिलकर महिला ने दो साल पहले अपने पति की भी हत्या कराई थी, जिसमें तीन को जेल भी भेजा गया था। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सीओ राम सिंह ने बताया कि सोमवार की दोपहर गांधीनगर स्थित मंदिर के रास्ते में अज्ञात महिला का शव मिलने की सूचना मिली थी।
उसके गले पर गहरा घाव था। उसकी पहचान माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के जवाहर नगर निवासी रोशनी पत्नी स्व. मुनू कुशवाहा व हाल निवासी कैलिया थाना क्षेत्र के पीपरी कलां के रूप में हुई थी। खुलासे के लिए पुलिस व सर्विलांस टीम को लगाया गया था। महिला अपने पिता के साथ बच्चे का आधार कार्ड बनवाने आई थी।पुलिस ने महिला की हत्या के आरोपी सोनू को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मृतिका का चचेरा देवर लगता था। सीओ ने बताया कि दो साल पहले रोशनी के पति की हत्या में भी सोनू आरोपी था। वह रोशनी के साथ जेल गया था। पूछताछ में सोनू ने बताया कि रोशनी आए दिन उसे ब्लैकमेल कर पैसे की मांग करती थी। कुछ दिन पहले वह उससे पैसे लेकर जयपुर गई थी। सोनू को आशंका थी कि रोशनी किसी और से भी बात करती है। इस पर वह उससे नाराज चल रहा था। 17 जुलाई को वह जब अपने पिता के साथ बेटे का आधार कार्ड बनवाने के लिए कोंच आई थी। तभी सोनू भी कोंच पहुंच गया और वह रोशनी को साथ ले गया।वो दोनों बाइक से मोहल्ला गांधीनगर के सूनसान इलाके में पहुंचे, जहां सोनू ने गला रेत कर हत्या कर दी। शव झाड़ियों में फेंक कर भाग गया था। रोशनी के एक लड़का आठ साल का प्रिंस व एक लड़की पांच वर्षीय आरवी हैं। रोशनी जयपुर में अपने भाई दयालसिंह के साथ एक कंपनी में काम करती थी। उसकी शादी बारह साल पहले हुई थी।
जिस सोनू ने रोशनी को मौत के घाट उतारा है। उसी सोनू के साथ मिलकर दो वर्ष पहले दो जून 2021 को रोशनी ने अपने पति मूलचरन उर्फ मुनु की हत्या की साजिश रची थी और तीन जून को उसे मौत के घाट उतार दिया था। हत्या के खुलासे में रोशनी, सोनू व सोनू का दोस्त पवन सिंह जेल गए थे। तीनों एक साल बाद जमानत पर बाहर आए थे।रोशनी एक हफ्ते पहले जयपुर से तारीख करने के लिए अपने मायके गांव पीपरी आई थी। 11 जुलाई को रोशनी तारीख करने के बाद अपने पिता के घर आई। उसके बाद से ही सोनू लगातार उस पर नजर रख रहा था। सोनू तीन चार दिन से गांव में भी चक्कर लगा रहा था, लेकिन उसे सटीक मौका नहीं मिल पा रहा था।सोमवार को उसे जानकारी हुई कि रोशनी अपनी पिता और बच्चे के साथ कोंच बाजार करने आई है। जब रोशनी का पिता सब्जी लेने के लिए रोशनी से दूर हुआ, तो सोनू बाइक लेकर वहां पहुंच गया। रोशनी को बाइक पर बैठाकर सूनसान जगह ले आया जहां उसकी हत्या कर दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.