बीयर लेकर भोलेनाथ को मनाने जाते कांवड़िया
कोखराज कौशाम्बी। भोलेनाथ की भक्ति में भी अब अधर्मी लोग आने लगे हैं गांजा भांग के बाद अब कुछ कांवरिया बीयर शराब पीने लगे हैं जो बेहद चिंता का विषय है ताजा मामला कोखराज थाना क्षेत्र के चाकवन चौराहे पर देखने को मिला है जहां शराब के ठेके से बीयर की बोतल खरीद कर कांवरिया जाते दिखे हैं
सावन के प्रथम सोमवार को कोखराज क्षेत्र के चाकवन चौराहे पर भोलेनाथ की पूजा करने जा रहे कांवरिया भक्तों ने भोलेनाथ की पूजा के पहले बीयर की दुकान से बीयर खरीदी बाबा को जल चढ़ाने के लिए घर से गेरुआ वस्त्र पहन कर निकले कांवरिया भोले नाथ का भक्त आख़िर यह किस प्रकार की पूजा कर रहा हैं जो नशे करने के बाद पूजा का ढोंग कर सरकार को गुमराह कर हिंदू धर्म को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं कुछ लोगों के इस कृत्य से पूरा समाज प्रभावित हो रहा है बीयर खरीद कर ले जाने वाले इस कांवरिया पर भगवा रंग का अपमान करने के लिए कार्यवाही होनी चाहिए।
अजीत कुशवाहा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.