छोले कुल्च वालों ने भक्तों से आशीर्वाद लिया
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। गाजियाबाद के गुलधर गेट पर लग रहे शिव शक्ति कांवड़ सेवा संघ के शिविर में छोले कुल्चे बेचने वालों ने भोले के भक्त को आज छोले कुल्चे खिलाकर भोले बाबा के भक्तों से आशीर्वाद लिया।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी छह सो दर्जन कुल्चे खिलाकर इस पुण्य कार्य को पूरा किया। इस मौके पर नेतराम,सूरज पाल, अमरपाल, प्रदीप, मुकेश, सुबरन आदि सदस्यों उपस्थित रहे इनके इस काम पर शिव शक्ति कांवड़ सेवा संघ ने इनका सम्मान किया इस मौके पर सतेन्द्र चौधरी, टींकू, नरेन्द्र शर्मा, अशोक चौधरी, सुनील तथा पूर्व विधायक प्रत्याशी ललित मोहन त्यागी आदि सदस्य उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.