रविवार, 9 जुलाई 2023

शिव महापुराण कथा का आयोजन: शिविर 

शिव महापुराण कथा का आयोजन: शिविर 

अतुल त्यागी 

पिलखुवा। नगर के चंडी मंदिर स्थित कांवड शिविर में श्रीमद् शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया। आयोजित कथा में श्रद्धालुओं की भारी संख्या मौजूद रही।

कथा वाचक आचार्य रोहित कृष्ण व्यास महाराज ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिव पुराण 18 पुराणों में से एक है जिसमें भगवान शिव की लीला कथाओं और इनकी पूजा विधि सहित शिवलिंग की उत्पत्ति और शिव भक्ति से संबंधित कथाएं हैं। उन्होंने कहा कि शिव पुराण का पाठ आप कभी भी शुभ मुहूर्त में आयोजन कर सकते हैं। 

लेकिन सावन के महीने में शिव पुराण को पढना और सुनना बहुत ही पुण्यदायी होता है।

शिव पुराण में चंचला और उसके पति बिंदुग की कथा मिलती जिन्होंने शिव पुराण के श्रवण से शिवलोक में स्थान पाया। इन्हीं की कथाओं में शिव पुराण के महत्व का वर्णन भी मिलता है। उन्होंने बताया कि महर्षि व्यासजी के शिष्य सूतजी बताते हैं कि किस प्रकार से शिव पुराण का श्रवण करना चाहिए और इसे सुनने वालों को किन-किन नियमों का पालन करना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...