दो समुदायों में बवाल, एसएसपी का ट्रांसफर किया
संदीप मिश्र
बरेली। बारादरी थाना क्षेत्र के जोगी नवादा में मौर्य गली के लोगों ने रविवार को शाह नूर मस्जिद मार्ग से कांवड़ जत्था निकालने का प्रयास किया, इसको लेकर दोनों समुदाय एक बार फिर आमने-सामने आ गए। सुबह से शुरू हुआ विवाद अधिकारियों के लाख समझाने के बाद भी शाम तक जारी रहा। इस दौरान हंगामे के बीच पुलिस ने कांवड़ियों को लाठी फटकारते हुए खदेड़ दिया, साथ ही भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए। वहीं लाठीचार्ज के चंद घंटों बाद ही एसएसपी प्रभाकर चौधरी का ट्रांसफर 32वीं वाहिनी पीएसी कर दिया गया। जबकि उनकी जगह घुले सुशील चंद्रभान को बरेली एसएसपी की जिम्मेदारी दी गई है।
जोगी नवादा में हुए बवाल के बाद आईजी डॉ. राकेश सिंह ने भी सख्त रवैया अपनाते हुए बारादरी थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह और चौकी इंचार्ज अमित कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है। बता दें, बारादरी थाना क्षेत्र के जोगी नवादा और चकमहमूद इलाके में रविवार को कांवड़ यात्रा के रूट को लेकर दो समुदायों के बीच सुबह से ही विवाद शुरू हो गया। इस दौरान दूसरे समुदाय की महिलाएं, नौजवानों और अन्य लोग कांवड़ रूट को लेकर नई परंपरा का आरोप लगाते हुए शाह नूर मस्जिद मार्ग पर बैठ गए, साथ ही वह नारेबाजी करते रहे।
वहीं इस रूट से कांवड़ निकालने पर अड़े मौर्य गली के कांवड़ियों को पुलिस प्रशासन और अन्य गणमान्य लोगों ने समझाने-बुझाने का लाख प्रयास किया। बावजूद इसके शाम तक विवाद चलता रहा। इस बीच विवाद बढ़ता देख जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी, एसएसपी प्रभाकर चौधरी, एडीएम सिटी डॉ. आरडी पांडे, एसपी सिटी राहुल भाटी समेत कई थानों की पुलिस, पीएसी और आरएएफ के जवान मौके पर पहुंच गए। इसके बाद भी दोनों समुदायों को समझाने का सिलसिला जारी रहा, जिसमें मुस्लिम पक्ष के लोग तो कुछ शर्तों पर मान गए, लेकिन कांवड़िए उसी रास्ते से कांवड़ निकालने पर अड़े रहे।
इस दौरान दो खुराफातियों ने माहौल बिगाड़ने के लिए फायरिंग कर दी। जिसके बाद हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। साथ ही तीन राउंड आंसू गैस के गोले दागकर भीड़ को तितर-बितर किया। वहीं लाठीचार्ज के चंद घंटों बाद ही एसएसपी प्रभाकर चौधरी के ट्रांसफर का फरमान आ गया और उन्हें 32वीं वाहिनी पीएसी भेज दिया। जबकि सीतापुर के एसपी की जिम्मेदारी संभाल रहे घुले सुशील चंद्रभान को बरेली एसएसपी की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि एक सप्ताह में दो बार हुए बवाल के बाद आईजी डॉ. राकेश सिंह ने भी नाराजगी जाहिर करते हुए बारादरी थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह और चौकी इंचार्ज अमित कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.