कपड़ों से आ रही है बदबू, अपनाएं ये टिप्स
सरस्वती उपाध्याय
बारिश के मौसम में हम अक्सर अपने कपड़े धोते हैं, लेकिन मौसम की नमी के कारण कपड़े ठीक से नहीं सूखते हैं। अगर कपड़े ठीक से न सुखाए जाएं तो उनमें से बदबू आने लगती है, जिसके बाद वे उन्हें पहनना पसंद नहीं करते हैं।
दरअसल, कपड़े ठीक से धूप के संपर्क में न आने के कारण उन पर बैक्टीरिया पनपने लगते हैं, जिसके बाद कपड़ों से बदबू आने लगती है। उन बदबूदार कपड़ों को पहनने से आप बीमार भी पड़ सकते हैं।
कई बार मानसून में हम कपड़ों को अच्छे से झाड़कर सुखा लेते हैं, इसके बाद भी कपड़ों से बदबू आने लगती है। ऐसे में कपड़ों को इस्त्री करना चाहिए। दरअसल, इस्त्री करने से गीले कपड़ों पर मौजूद बैक्टीरिया मर जाते हैं, जिसके बाद कपड़े पूरी तरह से गंध मुक्त हो जाते हैं। इस्त्री करने से कपड़ों से चिपचिपाहट भी दूर हो जाती है।
बरसात के मौसम में कपड़ों को धोने के लिए अच्छी तरह के डिटर्जेंट पाउडर का प्रयोग करना चाहिए, जिसमें अच्छी सुगंध आती हो। जब हम अच्छी सुगंध वाली डिटर्जेंट से कपड़ों को धोकर सुखाते हैं तो सूखने के बाद भी कपड़ों से अच्छी खुशबू आती रहती है। ऐसे में गीले कपड़े को कमरे में लगे पंखे के नीचे सुखा कर भी चिपचिपाहट को दूर किया जा सकता है।
कभी-कभी धुले हुए कपड़ो के लंबे समय तक गीला रह जाने के कारण बदबू आने लगती है।बरसात के मौसम में अक्सर बिजली भी नहीं रहती है तो आयरन करना भी संभव नहीं होता है। ऐसी स्थिति में कपड़े को सूखने के बाद कपूर की गोलियों के साथ लपेट कर रख देना चाहिए। कपूर की गोलियों में काफी तेज खुशबू होती है, जो कपड़ों में मिल जाती है, जिसके बाद कपड़ा का दुर्गंध अपने आप खत्म हो जाता है।
यदि आपके घर में एडवांस फीचर वाला वॉशिंग मशीन है तो बरसात के मौसम में वाशिंग मशीन में लगे ड्रायर से कपड़ा को बहुत ही अच्छे तरीके से सुखा सकते हैं।वाशिंग मशीन के ड्राई से सुखाने के बाद कपड़े को पंखे के नीचे सूखने के लिए छोड़ देना चाहिए।इस तरीका को अपनाकर भी आप अपने कपड़े से बदबू को खत्म कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.