जलभराव से मुक्ति नहीं दिला पा रहे नगर आयुक्त
शहर में जलभराव की समस्या का निस्तारण नहीं करवा पा रहे नगर निगम के अधिकारी- अजय गुप्ता
प्रदीप पंडित
अलीगढ़। नगर निगम के नगर आयुक्त अलीगढ़ शहर को जलभराव से मुक्ति नहीं दिला पा रहे। इतना ही नहीं, महज़ एक घंटे की बारिश में पूरा शहर जलमग्न हो जाता है। बरसात में जगह जगह होने वाले जलभराव को लेकर जलनिकासी को को गए सभी उपायों को लेकर नगर आयुक्त के दावे ध्वस्त होते नजर आ रहे है।
नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी नालों की सफाई को लेकर पिछले दो महीने से फोटो खींचकर उन्हें प्रचार करने में ही व्यस्त रहे जबकि वास्तविकता तो यह है कि शहर के 20% नालों की भी सफाई नही हुई है, जिस कारण एक घंटे की बारिश में ही पूरा शहर रामघाट रोड, आगरा रोड, शाहजमाल क्षेत्र जलमग्न नजर आया औऱ कहीं कहीं लोगों के घरों में भी पानी घुस गया। आपको बता दें कि पिछले वर्ष ही मानसून से पहले नगर आयुक्त ने शहर को अवगत कराया था की अमृत योजना के अंतर्गत वह शहर की पांच पोखरों को गहरा खुदवा कर उनका सौंदर्यीकरण करवाएंगे, जिससे शहर को जलभराव से मुक्ति मिलेगी। जिसमे कालीदाह पोखर,गुलर रोड पोखर प्रमुख पोखर थी लेकिन कार्य को धरातल पर न करवाकर सिर्फ प्रचार प्रसार तक महकमा सिमटा रहा।
ये बातें भाजपा के सह मीडिया प्रभारी अजय गुप्ता ने प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति में कहीं। उन्होंने आगे कहा कि इन पोखरों का सौंदर्यीकरण और उन्हें गहरा तो किया नहीं गया, बल्कि उन पर लोगों द्वारा मिट्टी डालकर पाट दिया गया व नगर निगम सिर्फ हवा में बयानबाजी और कागजों में काम करना जानता है। वहीं आज स्थिति ऐसी बन गई है कि शहर के विकास को उच्च स्थान पर पहुंचाने के उद्देश्य से जिस प्रकार से जनता ने ट्रिपल इंजन की सरकार को चुनकर सदन में युवा महापौर को भेजा उस महापौर को भी निगम में कार्यरत अधिकारी कर्मचारी सिर्फ भ्रमित करने का काम कर रहे है और धरातल पर काम की जगह कागजों में काम दिखाया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.