रविवार, 23 जुलाई 2023

थाने में नाबालिग को हवस का शिकार बनाया  

थाने में नाबालिग को हवस का शिकार बनाया  

राजेश ओबरॉय   

कुरुक्षेत्र। हरियाणा में खाकी फिर दागदार हुई है। यहां एक पुलिसकर्मी ने थाने के अंदर ही नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बनाया है। मामला कुरूक्षेत्र जिले के बाबैन थाना से है जहां मुख्य सिपाही ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है।

ये हैं पूरा मामला

बता दें कि नाबालिग किशोरी करीब एक माह पहले घर से बिना बताए किसी महिला के साथ चली गई थी लेकिन चार दिन पहले ही वह वापस लौटी थी। इस संबंध में थाना बाबैन में किशोरी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज थी। जिसमें किशोरी के बयान कराने के लिए उसे स्वजन थाने में लेकर गए थे।

थाने में तैनात पुलिस कर्मी श्याम लाल ने स्वजनों को शपथ पत्र बनवाने के लिए भेज दिया और किशोरी के बयान दर्ज करने के लिए कमरे में ले गया। यहां महिला मित्र कक्ष में इस पुलिसकर्मी ने नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की शर्मनाक करतूत को अंजाम दिया।

नाबालिग लड़की ने घर जाकर परिजनों को आपबीती सुनाई तो परिजन उसे एलएनजेपी अस्पताल लेकर पहुंचे। हालांकि अस्पताल से पुलिस थाने में दुष्कर्म की सूचना भेजी गई तो शुरुआत में पुलिसकर्मियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। लेकिन सुबह परिजनों द्वारा आरोपी पुलिसकर्मी की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा किया गया। तब जाकर आरोपी पुलिसकर्मी श्याम लाल को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

1 टिप्पणी:

Thank you, for a message universal express.

यात्रियों के लिए 28 तक 'टोल टैक्स' मुक्त किया

यात्रियों के लिए 28 तक 'टोल टैक्स' मुक्त किया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने महाकुंभ में आने...