रविवार, 16 जुलाई 2023

लापरवाही: थाने के सामने हिस्ट्रीशीटर की हत्या की

लापरवाही: थाने के सामने हिस्ट्रीशीटर की हत्या की

संदीप मिश्र 

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में थाना प्रेमनगर थाने से चंद कदम दूरी पर एक हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मोटर साइकिल पर सवार तीन हमलावर ने तमंचों से आठ फायर कर मौके से फरार हो गये हैं।

एसपी सिटी बरेली राहुल भाटी ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर अजय वाल्मीकि(26) की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है।अजय पर अलग थानों में कई प्राथमिकी दर्ज है। उसकी हत्या के एक आरोपी को पकड़ लिया गया है। उससे पूछताछ हो रही है। उन्होंने बताया बताया कि आपसी रंजिश लेकर घटना हुयी है।

जाटवपुरा मोहल्ला निवासी अजय वाल्मीकि (26) शनिवार शाम सात बजे दोस्त लकी के घर गया था। परिजनों के अनुसार शनिवार साढ़े आठ बजे मोटर साइकिल से अजय वाल्मीकि और लकी दोनों डीडीपुरम में एक अन्य दोस्त के घर मिलने जा रहे थे। प्रेमनगर थाने के पास पहुँचते ही दूसरी मोटरसाइकिल से आए, विनय, राहुल और नितिन ने अजय वाल्मीकि की मोटर साइकिल को रोक लिया। अजय कुछ समझ पाता, इससे पहले तीन हमलावरों ने फायरिंग कर दी, लकी थाने की और दौड़ा, उसकी आवाज सुनकर पुलिसकर्मी मदद को आए। इस बीच दो हमलावर फरार हो गये, जबकि विनय को पुलिस ने पकड़ लिया गया।

अजय को जिला अस्पताल ले जाया गया, वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...