हम प्यार नहीं करते, सिर्फ दोस्त हैं: नसरुल्लाह
अखिलेश पांडेय
इस्लामाबाद। अंजू फेसबुक पाकिस्तानी दोस्त नसरुल्लाह से 21 जुलाई को मिलने पाकिस्तान पहुंची थी। जैसे ही मीडिया में यह बात आई तो चारों तरफ सुर्खियां बनने लगीं। अभी सीमा हैदर का विवाद शांत भी नहीं हुआ था कि अंजू की कहानी सामने आ गई। इस प्रकरण ने मंगलवार को तब और जोर पकड़ा जब मीडिया में खबर आई कि अंजू ने पाकिस्तान में इस्लाम धर्म अपना लिया है और उसका नया नाम फातिमा हो गया है।
हालांकि, थोड़ी देर बाद जब रिपोर्टर ने अंजू से पाकिस्तान में बात कर इस बात की सच्चाई जानी तो अंजू ने कहा कि ये सारी खबरें अफवाह है और उसने इस्लाम कबूल नहीं किया है। जब अंजू से पूछा गया कि वह आज कोर्ट क्यों गईं थीं तो इस पर उन्होंने कहा कि वह और उसके दोस्त नसरुल्लाह सुरक्षा मांगने के लिए वहां पहुंचे थे। अंजू ने जानकारी दी कि कोर्ट से उन्हें सुरक्षा मिल गई है और 50 पुलिस वाले अब उसकी सुरक्षा में तैनात रहेंगे।
इसके अलावा नसरुल्लाह से जब पूछा गया कि क्या वह अंजू से प्यार करते हैं तो उन्होंने कहा नहीं। हम प्यार नहीं करते हैं सिर्फ दोस्त हैं। शादी के सवाल उन्होंने कहा कि अगर अंजू चाहेगी तो वह शादी करने के लिए तैयार हैं। इसके अलावा पूछा गया कि आज अंजू बुर्का पहनकर कोर्ट क्यों गई थी, इस पर नसरुल्लाह ने कहा कि यहां रिवाज है कि महिलाएं घर से बाहर बुर्का पहनकर ही निकलती हैं। वैसे अंजू को भी बुर्का पहनना अच्छा लगता है।
बता दें, कि अंजू की चार वर्ष पहले पाकिस्तानी नागरिक नसीरुल्ला से दोस्ती हुई थी। इसके बाद बताया गया कि दोनों की दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई। प्रेमी के बार-बार बुलाने पर अंजू पाकिस्तान चली गई। अंजू के पति ने बताया कि उसकी पत्नी गुरुवार को जयपुर जाने की बात कहकर घर से गई थी और फिर पता चला कि वो लाहौर के रास्ते पाकिस्तान जा पहुंची है।
फेसबुक से दोस्ती के बाद पाकिस्तान पहुंची अंजू ने सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अपना वीडियो वायरल किया है। जिसमें वह कह रही हैं कि वह सीमा हैदर की तरह नहीं हैं। वह पाकिस्तान जरूर आई है, लेकिन वीजा के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने आई है और जल्द ही भारत आ जाएंगी। उन्होंने कहा कि उनके परिवार व रिश्तेदारों को परेशान न किया जाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.