आर्मी कर्मचारी के पुत्र को गोली मारी, भर्ती
सत्येंद्र पंवार
मेरठ। जनपद के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र यूपी में खुद को दरोगा बताने वाले पड़ोसी ने आर्मी कर्मचारी के 6 वर्षीय पुत्र को गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल हुए बच्चे को आनन-फानन में उपचार के लिये हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। थाना कंकरखेडा क्षेत्र सैनिक विहार में रहने वाले आर्मी में कर्मचारी सोनी का आरोप है कि उसके पड़ोस में रहने वाला जयकरण नामक व्यक्ति खुद को यूपी पुलिस का दरोगा बताता है। बच्चों की कहासुनी को लेकर कुछ समय पहले सोनी और जयकरण के बीच कहासुनी हो गई थी। सोनी का आरोप है कि इसी से रंजिश रखते हुए आरोपी जयकरण ने सोनी के 6 वर्षीय बेटे शिवम को अपने घर ले गया और गोली मार दी।
सिर में गोली लगने से सोनी का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद मासूम को उसके घर के सामने फेंक दिया गया। मासूम की चिल्लाने की आवाज सुनकर बच्चे के परिजनों में हाहाकार मच गया। गंभीर रूप से घायल हुए शिवम को आनन-फानन में मेरठ के एक प्राईवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, जहां पर बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार ने आरोपी जयकरण के मकान पर हगांमा किया लेकिन वह उससे पूर्व ही मकान पर ताला लगाकर फरार हो गया।
पीड़ित परिवार ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मिली तहरीर के बाद तलाश शुरू कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.