तीन फीट लंबा अजगर निकलने से हड़कंप
भानु प्रताप उपाध्याय
मुजफ्फरनगर। गंगनहर कांवड़ पटरी मार्ग पर शिवभक्त कांवड़ियों की भीड़ बढ़ने लगी है। पटरी पर बाबा भोलेनाथ के जयकारे गूंज रहे हैं। शुक्रवार सुबह खतौली गंग नहर घाट के निकट तीन फीट लंबा अजगर निकलने से अफरा-तफरी मच गई। कावंडिये जल लेने जा रहे हैं और इसी बीच अजगर मिलने से लोगों में भगदड़ मच गई।
तीन फीट लंबा अजगर मिलने से अफरातफरी मच गई। कांवड़ियों ने तुरंत इसकी सूचना अधिकारियों को दी। पुलिस ने अजगर को पकड़कर करीब दो किलोमीटर दूर जंगल क्षेत्र में छोड़ा है। गुरुवार सुबह से बरसात हो रही है। शुक्रवार सुबह भी रिमझिम बरसात होने से मौसम सुहावना हो गया। मौसम में ठंडक महसूस होने पर कांवड़ियों की रफ्तार भी बढ़ गई है। शुक्रवार प्रातः गंगनहर घाट पर छह से अधिक कांवड़ियों टहल रहे थे। तभी घाट के निकट लगभग तीन फीट लंबा अजगर निकल आया। जिसे देखकर कांवड़ियों में अफरातफरी मच गई।
गंगनहर घाट पर तैनात पुलिसकर्मी प्रशांत कुमार और जितेंद्र कुमार ने अजगर को पकड़कर करीब दो किलोमीटर दूर जंगल क्षेत्र में छोड़ा है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कांवड़ सेवा शिविरों का निरीक्षण किया। शिविर संचालकों को बरसात के मौसम को लेकर सावधानियां बरतने के निर्देश दिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.