पति व दो बच्चे छोड़, अंजू पहुंची पाकिस्तान
अखिलेश पांडेय
नई दिल्ली। एक बहुत ही बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे आप सभी को बता दें कि यूपी के कैलोर की रहने वाली अंजू पकिस्तान पहुच गई है, जी हाँ, जानकारी के अनुसार बाताया जा रहा है कि ऑनलाइन फेसबुक फ्रेंड से मिलने वह पकिस्तान चली गई, पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक अंजू एक महीने के वीजा पर पाकिस्तान गई है। इस दौरान उसका इरादा नसरुल्ला से शादी करना है।
क्या करता है नसरुल्ला, जिसके लिए पकिस्तान चली गई भारत की अंजू, जानिए पूरा मामला
पाकिस्तानी टीवी चैनल को नसरुल्ला ने बताया कि हम कुछ दिनों में सगाई करेंगे। अंजू इसके बाद भारत लौट जाएगी। हम शादी करेंगे जब वह पाकिस्तान वापस आ जाएगी। बीते दो साल से हम अंजू के वीजा के लिए ट्राई कर रहे थे, और अब हम इसमें सफल हो गए। वह वाघा बॉर्डर पार कर पाकिस्तान पहुंची। मीडिया से दूर रहना चाहते हैं। दोनों ने पहले फेसबुक पर दोस्ती की थी, लेकिन जब उनका प्यार इतना बढ़ गया कि अंजू ने बॉर्डर पार जाकर उनसे मिलने का मन बना लिया।
पाकिस्तान गई प्रेमिका के पति ने अंजू को धोखा दिया:-
नसरुल्ला एक मेडिकल सेल्स एग्जीक्यूटिव है। उसके चार अन्य भाई हैं: शरीफुल्ला, शकीरुल्ला, राहतुल्ला और हमीदुल्ला। फिलहाल, इनके परिवार में उत्साह है और अंजू को देखने के लिए आसपास के लोग आते हैं। खैबर पख्खूतनख्वा प्रशासन ने बताया कि अंजू, वीजा के साथ आई है। उसे यहां रहने देने में कोई समस्या नहीं है। लेकिन इससे अधिक समय तक उसे यहां नहीं रहना चाहिए। वह तीस दिन की वीजा पर पाकिस्तान आई है।
पाकिस्तानी पुलिस ने अंजू पर क्या कहा-
खैबर पख्तूनख्वा के अपर दीर पुलिस थाने के थाना प्रभारी जावेद खान ने बताया, ’21 जुलाई को अंजू और नसरुल्ला थाने आए थे। किसी बाहरी व्यक्ति के थाने में पहुंचने पर एक प्रोटोकॉल है। महिला को ३० दिनों का वैध वीजा मिल गया है, उसके अभिलेखों में कोई कमी नहीं पाई गई, हम उन्हें पूरी तरह से सुरक्षित रखते हैं ताकि उनकी निजता और सुरक्षा सुरक्षित रहें।रविवार को पुलिस ने अंजू के बैकग्राउंड की जानकारी ली थी, राजस्थान के भिवाड़ी के एसपी सुजीत शंकर ने कहा। शुक्रवार को अंजू ने एक वीडियो कॉल पर अपने पति को बताया कि वह पाकिस्तान जा रही है। हम अब तक उसके वीजा की वैधता का पता नहीं लगा पाए हैं।’
अंजू, तुम हिंदू नहीं ईसाई हो, इसलिए मैं अमृतसर जाना चाहता था-
यह भी पता चला कि अंजू हिंदू थी, लेकिन वह ईसाई था। उसकी पत्नी अंजू और उसके पति अरविंद दोनों ने ईसाई धर्म अपनाया था। अंजू के पति, अरविंद, ने पुलिस को बताया कि वह गुरुवार को घर से निकली थी और कहा कि वह अमृतसर जा रही है। बाद में मालूम हुआ कि वह तो लाहौर पहुंच गई है। उसने अपने परिवार को भी बताया कि वह अपने दोस्त नसरुल्ला से मिलने आई है और जल्द ही भारत लौट जाएगी। राजस्थान के भिवाड़ी में एक निजी कंपनी में कंप्यूटर ऑपरेटर थी।
4 साल पहले नसरुल्ला से बातचीत शुरू हुई, फिर पासपोर्ट बनवाया-
उसने 16 साल पहले अरविंद से शादी की थी और दोनों के दो बच्चे हैं। अंजू ने चार साल पहले नसरुल्ला से फेसबुक पर बातचीत शुरू की थी। दो साल पहले अंजू ने अपना पासपोर्ट बनवाया था। अरविंद ने बताया कि मेरी पत्नी विदेश में काम करना चाहती है। तब उसे लगता नहीं था कि उसने पाकिस्तान में किसी से मिलने के लिए पासपोर्ट बनवाया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.