पटरी दुकानदारों का तोड़फोड़ पर विरोध, ज्ञापन
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। फुटपाथ व्यापारी एकता समिति जिला प्रयागराज के मुख्य संरक्षक श्री विजय गुप्ता के नेतृत्व में स्थान कैंप कार्यालय कीडगंज में पर ज्ञापन महापौर श्री गणेश केसरवानी प्रस्तुत करके निम्नलिखित मांग घोषित करते हुए व्यापारियों की समस्या का समाधान करने का अनुरोध किया। इस अवसर पर मुख्य संरक्षक विजय गुप्ता ने कहा कि नगर निगम के द्वारा आए दिन पटरी दुकानदारों की दुकान तोड़ने की कार्रवाई का चालान कर दिया जाता है।
जबकि एक तरह प्रधानमंत्रीऔर मुख्यमंत्री लोगों को रोजगार के लिए पीएम स्वनिधि योजना में शामिल कर रहे हैं। अगर अतिक्रमण के नाम पर उत्पीड़न किया जाएगा तो वह पीएम स्वनिधि का लोन कहां से भरेगा? जिला अध्यक्ष विकास अग्रहरि और महामंत्री विमल गुप्ता ने संयुक्त रूप से कहा कि अदालत ने भी फुटपाथ दुकानदार का पक्ष लिया है। वह भी देश के स्वतंत्र नागरिक हैं। सामाजिक सुरक्षा का अधिकार मानते हुए पटरी पर व्यवसाय को मौलिक व संवैधानिक अधिकार माना है।
आपसे गुजारिश है कि जब तक उनकी व्यवस्था नगर निगम द्वारा बसाने की प्रक्रिया व्यवस्थित तरीके से ना हो, तब तक अतिक्रमण के नाम तोड़ने, हटाने व जुर्माने की कार्रवाई को स्थगित किया जाए। जिससे वे अपने परिवार का पालन-पोषण सम्मान पूर्वक एवं पीएम स्वानिधि से लिया लोन चुका सके।
मुख्य रूप सर्वश्री संगीता साहू सीता देवी सुधा गौर अर्चना मिश्रा विमल पांडेया रश्मि गौर अंशु पुरवार लीलावती पांडेया सचिन भारतीय रानी केसरवानी नितिन पटेल गणेश गुप्ता आदि लोग शामिल है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.