'एलपीजी' सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। 1 जुलाई को रसोई गैस सिलेंडर के दाम अपडेट हो गए हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक घरेलू और कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है। देश की राजधानी दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1103 रुपये पर बनी हुई है। वहीं, कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1773 रुपये पर बरकरार है। आपको बता दें कि जून महीने में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 83 रुपये कम हो गए थे। मई महीने में भी 172 रुपये सस्ता हुआ था।
आखिरी बार घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम छह जुलाई 2022 को बढ़े थे। इस दिन तक देश की राजधानी दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 1053 रुपये थे, जो अब 1103 रुपये है। यह 50 रुपये की बढ़ोतरी को दिखाता है। कहने का मतलब है कि एक साल से घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम स्थिर हैं। इस तरह के सिलेंडर की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा था। दिल्ली में जनवरी और फरवरी महीने के दौरान कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 1769 रुपये पर बने हुए थे।
मार्च 2023 के दौरान इसकी कीमत में बढ़ा इजाफा हुआ और 2119.50 रुपये पर भाव पहुंच गए। अप्रैल, मई में कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम क्रमश: 2028 रुपये और 1856.50 रुपये रहे। बता दें कि घरेलू सिलेंडर 14.2 किलोग्राम के होते हैं, तो वहीं कॉमर्शियल सिलेंडर का वजन 19 किलोग्राम होता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.