शनिवार, 8 जुलाई 2023

रिज़वी को महानगर अध्यक्ष मनोनीत किया 

रिज़वी को महानगर अध्यक्ष मनोनीत किया 


शाहिद लगातार चौथी बार बने समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष

बृजेश केसरवानी 

प्रयागराज। समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद शकील नदवी (पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार) ने प्रयागराज से शाहिद अब्बास रिज़वी 'प्रधान' को समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा का महानगर अध्यक्ष मनोनीत किया। इनका मनोनयन राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की संस्तुति पर अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष शकील नदवी ने किया।महानगर मीडिया प्रभारी सैय्यद मोहम्मद अस्करी के अनुसार शाहिद अब्बास रिज़वी को लगातार चौथी बार यह ज़िम्मेदारी दी गई।

पहले प्रदेश अध्यक्ष स्व फिदा हुसैन ने उसके बाद स्व हाजी रेयाज़ अहमद ने फिर लगातार दो कार्यकाल से प्रदेश अध्यक्ष शकील नदवी ने शाहिद के कार्यों को देखते हुए यह ज़िम्मेदारी दी। इनके मनोनयन पर सपा नेताओं ने बधाई दी और इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।बधाई देने वालों में महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन , पूर्व महानगर अध्यक्ष अब्दुल सलमान ,नगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि , पूर्व प्रदेश सचिव मोहम्मद शारिक़, वरिष्ठ सपा नेता महबूब उस्मानी ,महानगर मीडिया प्रभारी सैय्यद मोहम्मद अस्करी , निर्वतमान ज़िलाध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा सैफ फरीदी ,पार्षद अब्दुल समद ,पूर्व पार्षद निज़ामुद्दीन, पूर्व उपाध्यक्ष शबी हसन शाहरुक़, पूर्व नगर सचिव ज़ामिन हसन ,सुफियान मो. आसिफ ने शाहिद प्रधान को बधाई दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...