फरार डॉन अंसारी की पत्नी की संपत्ति होगी कुर्क
संदीप मिश्रा
गाजीपुर। विभिन्न आपराधिक मामलों को लेकर जेल में बंद चल रहे माफिया डॉन मुख्तार अंसारी और उसके परिवार की मुसीबतें कम होने की बजाय, लगातार बढ़ती जा रही है। मुख्तार की फरार पत्नी अफशां अंसारी के मकान पर अदालत के आदेश पर कुर्की का नाटक चस्पा किया गया। ढोल नगाड़े के साथ मुनादी कराते हुए पुलिस द्वारा अफशां अंसारी की उस कोठी पर नोटिस चस्पा किया है, जिसमें उसके माता-पिता रह रहे थे।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया है कि कुख्यात माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी विभिन्न मुकदमों में फरार चल रही है। पुलिस लगातार अफशां अंसारी के कई ठिकानों पर छापामार कार्यवाही करते हुए उसकी खोजबीन कर चुकी है, लेकिन वह हाथ नहीं लगी है। फिलहाल उसकी तलाश जारी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि विभिन्न मामलों में अदालत में हाजिर नहीं होने की वजह से कोर्ट ने अब अफशां अंसारी की संपत्ति को कुर्क करने हेतु दफा 82 सीआरपीसी का एक नोटिस जारी किया है, इसे लेकर पुलिस अफशां अंसारी के मकान पर पहुंची।
अंसारी के आवास पर सीओ सिटी गौरव कुमार एवं तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा की अगुवाई में पहुंची भारी फोर्स ने मुनादी कराने के बाद कुर्की का नोटिस फरार अफशां अंसारी के आवास पर चस्पा किया है। उन्होंने बताया है कि फरार चल रही मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी अगर दी गई अवधि में अदालत या पुलिस के सामने सरेंडर नहीं करती है तो विधि सम्मत तरीके से आगे की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.