मंगलवार, 18 जुलाई 2023

राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होंगे रमेश प्रजापति

राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होंगे रमेश प्रजापति

कविता गर्ग  

मुंबई (उत्तरशक्ति)। अखिल प्रजापति कुम्भकार समाज  के संस्थापक -राष्ट्रीय मुख्यमहासचिव प्रजापति रमेश

बिगत लम्बे समय से प्रजापति समाज के उत्थान, भागीदारी व समाज को अलग-अलग कार्यों के माध्यमो से जागरूक करके उनके हित मे निरंतर कार्य किये जा रहे है। फिर चाहे वो कार्य प्रजापति समाज के लिए हो या अन्य समाज के लोगो के लिए। जिसको देखते हुए महाराष्ट्र की सामाजिक संस्थाओं के द्वारा दो बार महाराष्ट्र समाज सेवक पुरस्कार व महाराष्ट्र गौरव  पुरस्कार से रमेश प्रजापति को सम्मानित भी किया गया है। अनेको सामाजिक कार्यो को देखते हुये। इस बार जयपुर में आनेवाले 30 जुलाई को अमृत माटी इंडिया द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए  चयनित किया गया हैँ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...