भारी बरसात से मकानों की छतें गिरी: पंजाब
अमित शर्मा
फिरोजपुर। आसमान में छाए हुए घने बादल और हो रही तेज मूसलाधार बारिश जिले मेें लोगों के लिए मुसीबत बनकर आई है। दरअसल, सतलुज के किनारे पर बसा हुआ यह जिला है। जहां मूसलाधार बारिश में जिले के सरहदी गांव में कई गरीब परिवारों के घरों की छते गिर गई और यह लोग छत के नीचे बैठकर इस मूसलाधार बारिश से अपना बचाव कर रहे थे कि अचानक उनके घर की छत गिर गई और सब कुछ तहस-नहस हो गया। आसपास के लोगों को पता लगने के बाद लोगों ने इन परिवारों को दबे हुए मलबे से बाहर निकाला है। वहीं दूसरे कच्चे मकानों वाले परिवारों को भी उनके मकानों की चिंता सताने लगी है।
गांव वासी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि यह गरीब परिवार मजदूरी करने के लिए घर से गया हुआ था और इनके बच्चे घर पर अकेले थे। जब बारिश हुई तो इनको अपने बच्चों की चिंता सताने लगी। जिसके चलते वह घर आए ही थे कि उनके घर की छतें गिर गई। गनीमत यह रही कि तेज बारिश को देख कर इन्होंने अपने छोटे-छोटे बच्चे समय रहते घर से बाहर निकाल दिए थे। नहीं तो कोई जानी नुकसान हो सकता था।
इन लोगों का मकान गिरने के बाद दूसरे कच्चे मकानों में रहने वाले लोगों को भी चिंता सताने लगी है कि अगर और बारिश होती है तो उनका भी मकान इस तरह से ना गिर जाए। क्योंकि उनकी घर की छत भी इस बारिशों के कारण गिरने वाली हो गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.