बुधवार, 12 जुलाई 2023

पीड़ित ने एसपी को लिखा पत्र, गुहार लगाई 

पीड़ित ने एसपी को लिखा पत्र, गुहार लगाई 

अतुल त्यागी 

पिलखुवा। न्यायालय से गैर जमानती वारंट होने के बावजूद भी एक आरोपित खुलेआम घूम रहा है, उक्त मामले में पीड़ित ने हापुड़ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। 

एसपी को दिए एक पत्र में मोहल्ला पुरा के विकास चौहान ने कहा है कि उसके द्वारा जमीन खरीद के मामले में एक मुकदमा 10 मई को थाना पिलखुवा में दर्ज कराया गया था। जिसका हस्तांतरण क्राइम ब्रांच को कर दिया गया। इसकी विवेचना ब्रांच के प्रभारी निरीक्षक कर रहे हैं। आरोप है कि वह लगातार आरोपित के संपर्क में है और ठीक जांच नहीं कर रहे हैं।

जिससे आरोपितों को अनुचित लाभ मिल रहा हैं। उनका कहना है, जब उनके द्वारा इसकी शिकायत एसपी अभिषेक वर्मा से की गई, तब एसपी के कहने पर पिलखुवा पुलिस द्वारा मुकदमे में नाम दर्ज अपराधी को पकड़ा गया था, लेकिन जांच अधिकारी ने थाने पहुंचकर आरोपित को छोड़ दिया।

आरोप है कि आरोपित के गैर जमानती वारंट हो चुके है और इलाहाबाद उच्च न्यायालय से भी इनकी बेल व जिला न्यायालय से भी अंतरिम जमानत खारिज हो चुकी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...